पुलिस थाने में नौजवान ने की खुदकुशी, परिवार ने लगाए पुलिस पर गंभीर आरोप

punjabkesari.in Tuesday, Apr 05, 2022 - 01:53 PM (IST)

नकोदर (पाली): थाना सदर नकोदर की पुलिस चौकी शंकर में हवालात में बंद गांव बजूहा कलां के एक नौजवान की तरफ से फंदा लगा कर खुदकुशी करने की सूचना मिली है पर पारिवारिक सदस्यों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने नौजवान की मारपीट की, जिस कारण उसकी मौत हो गई। मृतक नौजवान की पहचान बलविंदर कुमार उर्फ विक्की (23) पुत्र जसपाल गांव बजूहा कलां नकोदर के तौर पर हुई है। पुलिस हिरासत में नौजवान की मौत की सूचना मिलते ही भड़के पारिवारिक मैंबर और अलग-अलग जत्थेबंदियों के नेता बड़ी संख्या में चौकी पहुंचे। भड़के पारिवारिक सदस्यों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की जिसके साथ माहौल तनावपूर्ण हो गया। मामले को गंभीरता के साथ लेते हुए एस.पी. (डी.) कंवलप्रीत सिंह चाहल, डी.एस.पी. नकोदर लखविंदर सिंह, डी.एस.पी. शाहकोट जसविंदर सिंह खैहरा और नकोदर सदर, सीटी, महतपुर, नूरमहल और बिलगा थाना प्रमुख समेत पुलिस पार्टी शंकर चौकी पहुंचे।

यह भी पढ़ें : श्मशान घाट की हैरान करने वाली घटना, इस हालत में लाशें देख उड़ें होश

एस.पी. (डी.) कंवलप्रीत सिंह चाहल और डी.एस.पी. नकोदर लखविंदर सिंह ने बताया कि मृतक नौजवान बलविंदर कुमार उर्फ विक्की (23) के खिलाफ गांव चानियां के दलजीत सिंह ने पुलिस को बीती रात शिकायत दी थी, जिसके अंतर्गत पुलिस ने उक्त नौजवान को हिरासत में लिया था पर सुबह उक्त नौजवान ने हवालात में फंदा लगा लिया। उसे पुलिस कर्मचारी तुरंत पहले सिविल अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने उसे सिविल अस्पताल जालंधर रैफर कर दिया जहां उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें : जेल में बंद मजीठिया की जान को खतरा, कोर्ट के सामने चौंकाने वाला खुलासा

मामलो की होगी ज्यूडिशियल जांच: एस.पी.(डी) चाहल
शंकर चौकी में पुलिस हिरासत के दौरान नौजवान की हुई मौत का मामला काफी गंभीर है। इस संबंधी एस.पी.(डी.) कंवलप्रीत सिंह चाहल ने बताया कि एस.एस.पी. जालंधर देहाती के निर्देशों पर मामला की ज्यूडिशियल जांच करवाई जाएगी। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News