संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, नशे की ओवरडोज का शक

punjabkesari.in Monday, Aug 12, 2019 - 11:34 AM (IST)

खन्ना: शहर के ललहेड़ी रोड जी.टी.बी. नगर में एक नौजवान की नशे की ज्यादा मात्रा लेने से मौत का शक जताया गया है। जिसके चलते नौजवान की लाश का पोस्टमार्टम कराया गया और धारा-174 के तहत कार्रवाई के बाद लाश पुलिस ने वारिसों के हवाले कर दी। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार हरमनदीप सिंह (24) निवासी जी.टी.बी. नगर खन्ना को कुछ नौजवानों ने नशे की बुरी लत में फंसा दिया था। जिसके चलते परिवार के लोग बेहद चिंतित थे। बीती रात कार में 3 नौजवान आए और हरमनदीप सिंह को बेहोशी की हालत में घर में छोड़ गए। जब बाहर किसी ने उन्हें रोकते हुए अता-पता पूछा तो किसी ने नहीं बताया। बस एक ने इतना ही कहा था कि वे दोराहा से हैं। हरमनदीप को बिल्कुल होश नहीं था। 

सूत्रों की मानें तो हरमनदीप ने नशे का टीका लगा रखा था। इसका पता चलते ही उसे आई.वी.वाई. अस्पताल खन्ना ले जाया गया। वहां डाक्टर ने उसे मृत करार दिया और इसकी सूचना पुलिस से की गई। प्रारंभिक हालातों के मुताबिक नौजवान की मौत नशे की ओवरडोज से होने का शक है। जिसके चलते सिटी थाना-1 की पुलिस ने धारा-174 की कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के बाद लाश वारिसों के हवाले कर दिया था। 

Vatika