Hydra machine की चपेट में आया व्यक्ति, दर्दनाक मौ+त

punjabkesari.in Thursday, May 23, 2024 - 03:43 PM (IST)

बटाला- हाइड्रा मशीनों का प्रयोग बड़ी ही सावधानी से करना चाहिए, लापरवाही आपकी भी जान ले सकती है। इसी के चलते एक खबर बटाला से आई है। हाइड्रा मशीन गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।

इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस चौकी अर्बन एस्टेट प्रभारी ए.एस.आई बलदेव सिंह ने बताया कि सुच्चा सिंह पुत्र लाल सिंह निवासी गांव मिश्रपुरा, जो बटाला-जालंधर-अमृतसर बाईपास रोड पर सड़क किनारे चल रहा था, जब वह बाबा दर्शन दास के डेरे के पास पहुंचा तो उक्त व्यक्ति को हाइड्रा मशीन ने अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उक्त व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी।

चौकी प्रभारी ने आगे बताया कि व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल बटाला भेज दिया गया है और इस संबंध में हाइड्रा मशीन के अज्ञात चालक के खिलाफ धारा 304-ए आईपी दर्ज कर लिया गया है। मृतक के बेटे मनप्रीत सिंह के बयान पर थाना सिविल लाइन में धारा 10 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Radhika Salwan

Related News