9वीं की Student को भगा ले गया युवक, फिर पिता को फोन कर...
punjabkesari.in Tuesday, Apr 29, 2025 - 01:48 PM (IST)

लुधियान (ऋषि): 9वीं कक्षा की छात्रा को उसी के गांव फुल्लावाल में रहने वाला नाबालिग युवक शादी की नीयत से भगाकर खन्ना ले गया। अगले दिन दोपहर 1 बजे नाबालिगा ने फोन कर अपने पिता को दुर्गा माता मंदिर के पास से आकर ले जाने की बात कही। इसके बाद मौके पर पहुंची पिता बेटी को वापिस ले आया और थाना सदर की पुलिस को शिकायत दी। इस मामले में पुलिस ने धारा 65(1) बीएनएस-4 व पोस्को एक्ट के अधीन केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और नाबालिगा का सिविल अस्पताल से मैडिकल करवा परिजनों के हवाले कर दिया है।
जांच अधिकारी जोहन पीटर के अनुसार पुलिस को दी शिकायत में पिता ने बताया कि गत 26 अप्रैल शाम 8.45 बजे बेटी बिना बताए घर से चली गई। अगले दिन दोपहर 1 बजे उसने फोन कर मंदिर के बाहर आकर ले जाने को कहा। पिता का आरोप है कि बेटी को जबरदस्ती अगवा कर उक्त आरोपी ले गया और शारीरिक सबंध बनाए।
पुलिस के अनुसार आरंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी नाबालिगा को भगाकर अपने साथ पहले खन्ना ले गया,जहां रिश्तेदारों ने अपने पास रखने से इंकार किया तो लुधियाना वापिस आ गए,जिसके बाद सारी रात बस स्टैंड के पास एक पार्क में बैठे रहे। आरोपी ने अपना मोबाइल बंद रखा हुआ था। वहीं नाबालिगा के पास फोन नही था। अगले दिन दोपहर 1 बजे युवक ने मंदिर के पास उसे छोड़ दिया। इसके बाद राहगीर से मोबाइल लेकर परिजनों को सूचना दी। पुलिस के अनुसार मैडीकल के बाद स्पष्ट होगा कि शारीरिक सबंध बनाए है या नहीं, फिलहाल पिता के बयान पर केस दर्ज किया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here