बीच बाजार मनचले का कारनामा, इलाके में हो रही चर्चा

punjabkesari.in Monday, Jan 27, 2025 - 01:03 PM (IST)

लोहियां : स्थानीय शहर के भगत सिंह चौक में बीते दिनों एक व्यक्ति ने स्कूल से आती लड़कियों से छेड़छाड़ की तथा उनके साथ गलत हरकतें करनी शुरू कर दी। इस पर चौक के दुकानदारों ने उस व्यक्ति की जम कर छित्तर परेड़ की। स्कूल से छुट्टी के बाद भगत सिंह चौक पर विभिन्न गांवों में जाने के लिए बसों का इंतजार कर रही लड़कियां ये सब होने पर हैरान रह गई।

इस घटना के बाद उक्त व्यक्ति बाजार चला गया। उसने फिर से बाजार से गुजर रही लड़कियों के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी, जिससे बाजार में मौजूद कुछ दुकानदारों ने उसे फिर से उसकी छित्तर परेड़ करनी शुरू कर दी। दुकानदारों ने पुलिस को बुलाया, लेकिन नशे की हालत में बताया जा रहा यह व्यक्ति इतना बिगड़ा हुआ था कि उसने पुलिस को भी कुछ न समझते हुए गलत हरकतें जारी रखी, जिस पर पुलिस ने भी उसकी छित्तर परेड़ की। इसके बाद उसे थाने लाया गया पर उसकी हालत देखकर पुलिस को उसे छोड़ना पड़ा।

बाद में जब वह आदमी शाम को अपने गांव पहुंचा तो उसने मोहल्ले वालों को गालियां देनी शुरू कर दीं। उसे लोगों ने खूब समझाया, लेकिन फिर भी उसके न समझने पर गांव वासियों ने पुलिस को बुलाया। शराब के नशे में धुत्त व्यक्ति ने 4 बार मार खाई और अपनी बेइज्जती करवाई। इस पूरे मामले की चर्चा इलाके में हो रही है।  

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News