बैंक में व्यक्ति ने खुद को मारी गोली, फैली सनसनी
punjabkesari.in Tuesday, Sep 09, 2025 - 05:27 PM (IST)

मोहाली (जस्सी): मोहाली से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक व्यक्ति ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। जानकारी के अनुसार मोहाली के सेक्टर-68 स्थित एचडीएफसी बैंक के लोन विभाग के बाथरूम में एक व्यक्ति ने खुद को गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक की पहचान मोगा निवासी राजदीप सिंह के रूप में हुई है।
इस संबंध में थाना फेज-8 के प्रभारी सतनाम सिंह ने बताया कि घटना दोपहर करीब 3 बजे की है। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है कि राजदीप ने आत्महत्या क्यों की।
इसके अलावा ये पता लगाया जा रहा है कि जिस पिस्तौल का इस्तेमाल किया गया है वे लाइसेंसी है या नहीं। वहीं परिजनों को इस संबंध में सूचना दे दी गई है। परिवार के पहुंचने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here