पहले युवक ने महिलाओं को किए गलत Messages फिर शिकायत लेकर आए भाइयों के साथ कर दिया कांड

punjabkesari.in Sunday, Mar 23, 2025 - 11:35 AM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब : श्री मुक्तसर साहिब जिले में गोली चलने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार बीती देर रात नजदीकी गांव भुल्लर में गोली चलने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान बूटा सिंह के रूप में हुई है, जबकि मृतक का छोटा भाई मनदीप सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे फरीदकोट रेफर किया है।

firing

जानकारी के अनुसार, गांव निवासी बूटा सिंह की बेटी और गांव के ही युवक बलवाल के बीच कथित संबंधों को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। इस दौरान वह उनके घर की महिलाओं को अनुचित मैसेज भेजने लगा, जिसके बारे में जब बूटा सिंह को पता चला तो वह सबूत के तौर पर फोन लेकर बुलबुल के घर शिकायत करने गया कि आपका बेटा हमारे घर की महिलाओं को अनुचित मैसेज भेज रहा है। वह अपने छोटे भाई मनदीप सिंह को भी अपने साथ ले गए।

crime

बताया जा रहा है कि बूटा सिंह की बेटी व गांव के ही युवक बलवल में रिलेशन को लेकर विवाद चल रहा था जिसके चलते विवाद इतना बढ़ गया कि वह उनके घर की महिलाओं को गलत मैसेज भेजने लग पड़ा। जब लड़की के पिता बूटा सिंह को इस बारे जानकारी मिली तो वह अपने छोटे भाई को साथ फोन में भेजे मैसेज सबूत के तौर पर लेकर बलवल के घर पहुंचा। उन्होंने परिवार से शिकायत की आपका बेटा उनके घर की महिलाओं को गलत मैसेज भेज कर परेशान कर रहा है। 

जब वे बलवल के घर पहुंचे तो उसने अपने पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर से उन पर गोलियां चला दीं, जिससे लड़की के पिता बूटा सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मनदीप सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे  सिविल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी हालत बिगड़ती देख उसे फरीदकोट मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, जहां उसका उपचार हो रहा है। मृतक की पत्नी ने बताया कि उसकी 5 बेटियां और एक बेटा है, जो पिता की मौत के बाद अब बेसहारा हो गए हैं। देर रात गोलियों की आवाज सुनकर पूरा गांव दहल गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दीहै। फिलहाल आरोपी बलवल फरार बताया जा रहा है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News