तस्वीरें: टैंट सिटी में संगत के लिए पूरे प्रबंध, 35000 लोग ठहर सकेंगे

punjabkesari.in Sunday, Nov 03, 2019 - 03:49 PM (IST)

सुल्तानपुर लोधी(सोढी): 550वें प्रकाश उत्सव के मौके पर पावन नगरी में रोजाना लाखों संगत दर्शन के लिए पहुंच रही है और संगत की रिहायश के लिए सुल्तानपुर लोधी की मुख्य सड़कों पर पंजाब सरकार की ओर से करीब 277 एकड़ में 3 अलग-अलग टैंट सिटी बनाई गई हैं।

जहां टैंट सिटी में देश-विदेश से पहुंचने वाली संगत की रिहायश के लिए ऑनलाइन बुकिंग की जा रही है वहीं मौके पर कमरे बुक करने के लिए रजिस्ट्रेशन सैंटर टैंट सिटी के लिए बनाए गए हैं।

52.83 करोड़ रुपए की लागत से बने 2219 तंबुओं की समर्था रखते टैंट सिटी में 35000 संगत के रहने का प्रबंध है।

गांव रणधीरपुर कपूरथला रोड पर बनाए रजिस्ट्रेशन सैंटर के हैड राजदीप सिंह ने बताया कि एक आई.डी. पर 30 लोगों को रहने के लिए 3 दिन की मंजूरी दी जा रही है। 


Edited By

Sunita sarangal