होटल की बहुमंजिला इमारत से गिरने से मैनेजर की संदिग्ध हालत में मौत, जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Wednesday, Jul 08, 2020 - 04:27 PM (IST)

रूपनगर (सज्जन सैनी): रूपनगर में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ बहुमंजिला होटल से गिरने से होटल मैनेजर की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। होटल मालिक अनुसार मृतक मैनेजर कई वर्षो से उनके होटल में नौकरी कर रहा था और वह डिप्रेशन का शिकार था। दूसरी तरफ़ पुलिस की तरफ से मामलो की जाँच शुरू कर दी है।

ये मामला आत्महत्या का है या फिर कुछ ओर फ़िलहाल यह रहस्य बना हुआ है, जो पुलिस जांच के बाद साफ़ होगा। यह सारी घटना रूपनगर में से गुज़रते नेशनल हाईवे 205 पर स्थित होटल आशीर्वाद में घटी। होटल मालिक अनुसार मरने वाले होटल मैनेजर का नाम अजय ठाकुर है और यह करीब 5 सालों से उनके होटल पर नौकरी कर रहा था। 

होटल मालिक ने बताया कि वह डिप्रेशन का मरीज़ था, जिसकी दवा भी चल रही थी। हिमाचल के हमीरपुर का रहने वाला था और बीती रात ही गाँव से वापस आया था। मरने वाले होटल मैनेजर की उम्र करीब 35 -40 वर्ष है और उसके दो बच्चे भी हैं। 

मृतक मैनेजर के भाई पवन ने बात करते बताया कि उनको होटल मकान मालिकों ने फ़ोन किया था कि अजय को करंट लग गया है बाकी ओर मौत संबंधी मुझे कोई जानकारी नहीं। मौके पर पहुँची पुलिस की तरफ से घटना की जाँच शुरू की गई है।

फ़िलहाल होटल मैनेजर की मौत एक राज बना हुआ है। अब यह पुलिस की जांच के बाद साफ़ होगा कि होटल मैनेजर ने खुदकुशी की है या उसे खुदकुशी करने के लिए मजबूर किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Edited By

Tania pathak