पंजाब की मंडियों में ''धान'' बेचने आए किसान परेशान, तस्वीरें देख खुद ही जान जाएंगे हालात

punjabkesari.in Saturday, Oct 01, 2022 - 02:38 PM (IST)

लुधियाना (खुराना): पंजाब सरकार द्वारा भले ही धान की सरकारी खरीद के लिए 1 अक्टूबर यानि कि आज का दिन निर्धारित किया गया था पर राज्य की अनाज मंडियों में खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा सफाई की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। यहां तक की अपनी फसल लेकर मंडियों में आने वाले किसानों और जिमीदारों के लिए पीने के पानी तक का कोई प्रबंध नहीं किया गया है।

अगर जालंधर बाईपास के पास लगती दाना मंडी की बात करें तो इस मंडी को देखकर विभाग के दावों की पोल खुल जाएगी। जब 'पंजाब केसरी' की टीम द्वारा मंडी का दौरा किया तो यहां जगह-जगह पर कूड़े के ढेर दिखाई दिए।

मंडी में किसान और मजदूर सरकार की नीतियों को कोसते हुए दिखाई दिए। मंडी में फसल बेचने आए किसान जोरा सिंह ने बताया कि यहां पीने वाला पानी कहीं दिखाई नहीं दे रहा और न ही कोई साफ-सफाई है।

उन्होंने बताया कि मंडी में किसानों की कोई पूछताछ नहीं हो रही है। किसानों ने मुख्यमंत्री को अपील करते हुए कहा कि वह खुद मंडियों में आकर सभी प्रबंधों की जांच करें।

गौरतलब है कि धान की खरीद शुरू होने से पहले सरकार ने बड़े-बड़े दावे किए थे कि किसानों को फसल बेचने में कोई दिक्कत नहीं आएगी पर मंडियों में हकीकत कुछ और ही नजर आई।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

News Editor

Kalash