बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनज़र मंडियों में खाद्यान खरीद इस तारीख तक स्थगित

punjabkesari.in Friday, Mar 19, 2021 - 05:45 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब सरकार ने राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर मंडियों में गेहूं खरीद अब 10 अप्रैल से शुरू करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में कोरोना संक्रमण समीक्षा बैठक के दौरान खरीद कार्य आगे खिसका कर इसे दस अप्रैल से शुरू करने का निर्णय लिया गया। 

राज्य के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों बारे मंत्री भारत भूषण आशु ने बैठक में बताया कि कोरोना मामलों में हो रही वृद्धि के मद्देनजर विभाग को सुरक्षित खरीद सम्बन्धी प्रबंधों के लिए और ज्यादा समय की जरूरत है। उन्होंने मुख्यमंत्री से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना' में विस्तार करने के लिए पत्र लिखने की भी अपील की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News