सुब्रमण्यम के बयान पर सिरसा का पलटवार,नहीं रूकेगा करतारपुर कॉरिडोर का काम

punjabkesari.in Sunday, Aug 25, 2019 - 04:23 PM (IST)

नई दिल्लीःभाजपा के राज्यसभा सदस्य सुब्रमण्यम स्वामी की तरफ से करतारपुर कॉरिडोर पर दिए विवादित बयान का डी.एस.जी.एम.सी. के प्रधान मनजिन्दर सिंह सिरसा ने विरोध करते हुए सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि करतारपुर कॉरिडोर का काम किसी भी स्थिति में बंद नहीं होना चाहिए। यह पहली बादशाही श्री गुरु नानक देव जी के घर को जाता हुआ शांति भरा रास्ता है, जोकि आपसी भाईचारे को बांधता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयत्नों से यह संभव हो सका है। मुझे लगता है कि जो स्वामी ने बयान दिया है, वह सिर्फ राजनीति से प्रेरित है । सिरसा ने कहा है कि यदि किसी को ऐसा लगता है कि सिख वहां जाएंगे और कट्टरपंथी पैदा हो जाएंगे तो वह उनको चेतावनी देना चाहते हैं कि सिखों से बड़ा कोई देशभक्त नहीं हो सकता। बार -बार हमारे लिए ऐसे शब्दों का प्रयोग न करें।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News