परगट सिंह को चैलेंज देने के लिए तैयार मनीष सिसोदिया, कही यह धमाकेदार बातें

punjabkesari.in Sunday, Nov 28, 2021 - 01:25 PM (IST)

जालंधर: शिक्षा मॉडल को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पंजाब के शिक्षा मंत्री परगट सिंह बीच तीखी बहस छिड़ गई है। दोनों की तरफ से एक -दूसरे को ट्विटर के जरिए चुनौती दी जा रही है। एक बार फिर से दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा है कि चुनाव से पहले पंजाब और दिल्ली के शिक्षा मॉडल पर बहस होनी है। उसके पहले पंजाब के शिक्षा मंत्री परगट सिंह दिल्ली के 250 सरकारी स्कूलों में पिछले 5 सालों में हुए सुधारों को देखना चाहते हैं। फिर पंजाब के भी 250 स्कूलों में हुए सुधार को हमें दिखा कर इस बारे बहस करेंगे। 

यह भी पढ़ेंः बस स्टैंड की बदली नुहार, राजा वड़िंग के इन निर्देशों का हुआ पालन

इतना ही नहीं सिसोदिया ने कहा कि वह दोपहर दिल्ली के 250 स्कूलों की सूची जारी जारी करेंगे, जहां पिछले 5 वर्षों में शिक्षा में जबरदस्त सुधार हुआ है और कहा कि वह उम्मीद करते है पंजाब के शिक्षा मंत्री भी इसी तरह जल्दी ही 250 स्कूलों की लिस्ट जारी करें ताकि उसके बाद परगट सिंह और वह मीडिया के साथ दिल्ली और पंजाब के 250 स्कूलों में जा सकें और फिर पंजाब और दिल्ली के शिक्षा मॉडल पर खुल कर बहस कर सकें। दोनों शिक्षा मॉडल्स को देख कर पंजाब के वोटर अपने बच्चों के बढ़िया भविष्य के लिए वोट डाल कर एक मॉडल चुन सकेंगे।

यह भी पढ़ेंः रैश ड्राइविंग करने वाले अब हो जाएं सावधान, शहर में लागू होंगे यह निर्देश

आपको बता दें कि शिक्षा के मामलो में पंजाब और दिल्ली के मंत्रियों बीच जारी घमासान रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इसके अंतर्गत पंजाब के शिक्षा मंत्री परगट सिंह की तरफ से दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की चुनौती स्वीकार कर ली गई थी और उन्हें खुली बहस का न्योता दिया था।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash