मनीष सिसोयदिया ने उद्योगपतियों से मीटिंग कर कही ये बात

punjabkesari.in Wednesday, Nov 24, 2021 - 03:04 PM (IST)

जालंधर: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आज जालंधर पहुंचे। यहां पहुंचने पर उन्होंने जालंधर उद्योगपितयों के साथ मीटिंग के बाद मीडिया से रूबरू हुए।  पंजाब के उद्योग को आगे कैसे बढ़ाया जाए इस संबंध में उन्होंने उद्योगपतियों से बात की है। उन्होंने कहा कि व्यापारी अपनी समस्याओं को सांझा कर रहे हैं वहीं उद्योग को आगे बढ़ाने के लिए सलाह मशवरा भी दे रहे हैं। 

यह भी पढ़ेंः SIT और राम रहीम हुए आमने-सामने, पूछे इन 22 सवालों के जवाब

मनीष सिसोदिया ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद पंजाब के उद्योग और विकास का नया इतिहास लिखा जाएगा। दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान पर उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि लोगों को पंजाब में ऐसे नेताओं ले मु्क्ति चाहिए जो कहते रहते हैं पंजाब में पैसा नहीं है लेकिन हर चुनाव के बाद पंजाब के नेताओं के खाते में पैसे बढ़ते जाते हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

News Editor

Kamini