गिरता भूजल स्तर चिंताजनक: मनीष तिवारी

punjabkesari.in Sunday, Jul 21, 2019 - 06:07 PM (IST)

रोपड़ः पंजाब के श्री आनंदपुर साहिब से कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने आज कहा कि गिरते भूजल स्तर और पानी के अन्य स्रोतों से आ रही कमी के मद्देनजर, जल की बचत और संभाल बड़ी चुनौती बनती जा रही है। तिवारी यहां पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष राणा केपी सिंह के साथ भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोडर् (बीबीएमबी) के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक के बाद बोल रहे थे। 

उन्होंने कहा कि इसी कारण बीबीएमबी जैसी संस्थाओं की जिम्मेदारी बढ़ गई है। दोनों नेता यहां बारिश के मौसम के मद्देनजर भाखड़ा डैम की स्थिति का जायजा लेने आए थे। राणा और तिवारी ने बीबीएमबी के अधिकारियों के साथ विस्तृत बैठक की, जिन्होंने बांध में मौजूदा पानी के हालातों और बिजली के उत्पादन के बारे में चर्चा हुई और अधिकारियों ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन दी। 

तिवारी ने कहा कि बीबीएमबी के अधिकारियों की ओर से राज्य के अधिकतर हिस्सों में पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु, शीर्ष प्रबंधन से लेकर निचले स्तर पर कर्मचारियों के प्रयास प्रशंसनीय हैं।

Mohit