सरहद पर लगातार हो रहे नशे और हथियारों की सप्लाई पर मनीष तिवारी ने जताई चिंता

punjabkesari.in Saturday, Aug 21, 2021 - 07:29 PM (IST)

अमृतसर (विपन अरोड़ा): लोकसभा मैंबर, ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने पंजाब में सरहद पार से लगातार हो रहे नशे और हथियारों की सप्लाई पर चिंता प्रकट करते हुए केंद्र सरकार से मांग की कि पंजाब की सरहद से ड्रोन के ज़रिये होने वाली इस तस्करी को रोकने के लिए ड्रोन रोकने वाली तकनीक लगाई जाए। उन्होंने बताया कि वह इस बाबत अपने स्तर पर केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र भी लिख चुके है। अफगानिस्तान में पैदा हुए हलात संबंधी चिंता ज़ाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि तालिबान की वापसी से हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान में बैठीं अलगाववादी ताकतों को बड़ा बल मिला है और इसका हमारे सरहदी राज्यों ख़ासकर पंजाब और जम्मू-कश्मीर को बड़ा नुकसान हो सकता है।  

तिवारी ने कहा कि आई.एस.आई. लगातार भारत में अमन-शांति भंग करने की कोशिश कर रही है और पिछले दो सालों से ड्रोन के द्वारा नशे और हथियार आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि भले ही हमारी सुरक्षाबलों ने बड़ी मात्रा में इनकी बरामदगी की है, परन्तु अंदेशा है कि कई ड्रोन अपने लक्ष्य को पाने में सफल रहे हों।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News