मनीष तिवारी ने प्रदूषण को लेकर केंद्र और दिल्ली सरकार को ठहराया जिम्मेदार

punjabkesari.in Thursday, Nov 18, 2021 - 01:52 PM (IST)

जालंधर (धवन): कांग्रेसी संसद मैंबर मनीष तिवारी ने कहा कि देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की समस्या केंद्र और दिल्ली सरकार की लापरवाही कारण आई है। इसलिए पंजाब के किसानों को दोषी ठहराना सही नहीं है। मनीष तिवारी ने बंगा में 4 करोड़ की राशि के साथ बरसाती पानी की निकासी और अन्य विकास कार्यों को शुरू करने के लिए नींव-पत्थर रखा। उन्होंने बताया कि बंगा में बरसाती पानी की समस्या का सामना लोगों को काफी समय से करना पड़ रहा था। इसका स्थायी तौर पर हल करने के लिए स्टाम सिवरेज का काम 1.93 करोड़ की लागत के साथ शुरू करवाया गया है। इस तरह सिवरेज डालने का काम भी 1.69 करोड़ की लागत के साथ शुरू करवा दिया गया है।

यह भी पढ़ें: करतारपुर साहिब दर्शन करने इन मंत्रियों समेत पहुंचे CM चन्नी

तिवारी ने बताया कि उन्होंने 2019 में लोक सभा में प्रदूषण का मामला उठाया था। किसानों का समर्थन करते हुए कहा कि वायु प्रदूषण के लिए किसान जिम्मेदार नहीं हैं बल्कि इसका स्थायी हल निकालना जरूरी है। केंद्र सरकार को किसान विरोधी तीनों बिलों को रद्द करना चाहिए। पंजाब सरकार ने पहले ही इन कानूनों को विधानसभा में रद्द किया है। इस मौके पंजाब लार्ज इंडस्ट्री डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन पवन दीवान, जिला योजना बोर्ड के सतबीर सिंह और अन्य नेता भी मौजूद थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash