2017 की सफलता को 2019 में दोहराने के लिए वर्करों को देना होगा सम्मान : मनीष तिवारी

punjabkesari.in Monday, Sep 03, 2018 - 10:49 AM (IST)

लुधियाना(रिंकू): पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि 2017 की सफलता को 2019 में दोहराने के लिए वर्करों को सम्मान देना होगा। पंजाब कांगे्रस महासचिव गुरमेल पहलवान द्वारा आयोजित बैठक के पश्चात पत्रकारों से बातचीत में तिवारी ने कहा कि 2017 के विधानसभा चुनावों में पंजाब में कांगे्रस को दो-तिहाई बहुमत मिला था और यदि पार्टी को इस सफलता को दोहराना है तो वर्करों के अधिकारों व हितों को सुरक्षित करना अत्यावश्यक है।

उन्होंने लुधियाना के वर्करों व लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस बार भी पार्टी जिम्मेदारी देगी तो वह सहर्ष स्वीकार करेंगे। इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अकालियों द्वारा जस्टिस रणजीत सिंह कमीशन की निंदा करना अनुचित है। ऐसे में अकालियों को इस रिपोर्ट के तथ्यों को चुनौती देने से कौन रोकता है? हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व रॉबर्ट वाड्रा पर केस दर्ज होने संबंधी एक सवाल के जवाब में तिवारी ने कहा कि यह साफ तौर पर राजनीति द्वेष का मामला है। भाजपा सरकार अब लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है लेकिन उसे सफलता नहीं मिलेगी।
 

Vatika