सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर मनीषा गुलाटी ने जताया ऐतराज, FB पर कही ये बात

punjabkesari.in Friday, May 27, 2022 - 09:16 AM (IST)

जालंधर /चंडीगढ़: सुप्रीम कोर्ट की तरफ से सैक्स वर्करों पर लिए गए फ़ैसले पर पंजाब महिला आयोग की चेयरपर्सन मनीषा गुलाटी ने ऐतराज़ जताया है। मनीषा गुलाटी का कहना है कि माननीय सुप्रीम कोर्ट से मेरी अपील है कि वह सैक्स वर्करों के फ़ैसले पर दोबारा विचार करे। उन्होंने कहा कि सभी महिलाओं को शिक्षा और काम की सुविधा देने की पहल की जाए जिससे किसी को इस काम में पड़ने की ज़रूरत ही न पड़े।

उन्होंने कहा कि हम महिलाओं के सशक्तिकरण की बात तो बहुत करते हैं लेकिन उस पर अमल नहीं करते। मनीषा ने कहा कि महिलाओं को रोज़गार दिया जाए जिससे वह सैक्स वर्कर न बने। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अपील करते कहा अपने इस फ़ैसले पर फिर विचार किया जाएं। बता दें कि एक विशेष आदेश में सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि वेशयवृति भी एक पेशा है। अपनी इच्छा से यह कार्य कर रहे वयस्कों पर आपराधित कार्रवाई पुलिस न करे। कानून के तहत उनकी गरिमा की भी रक्षा की जानी चाहिए। 

Content Writer

Vatika