करतारपुर कॉरिडोर को लेकर जी.के. ने लिखा पाक PM को पत्र

punjabkesari.in Wednesday, Nov 28, 2018 - 02:35 PM (IST)

नर्इ दिल्लीः करतारपुर कॉरिडोर को खोले जाने की भारत-पाक की तरफ से मंजूरी मिलने के बाद दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान मनजीत सिंह जी.के ने पाक के प्रधानमंत्री इमरान खान को पत्र लिखा है। 


इस पत्र में दिल्ली कमेटी द्वारा श्रद्धालुओं के लिए करतारपुर साहिब में 100 कमरों का यात्री निवास (आराम घर) बनाने की पेशकश की गर्इ है। कमेटी अध्यक्ष मनजीत सिंह जी.के. ने इस पुण्य कार्य के लिए जरूरी जमीन देने का भी पाकिस्तान सरकार से अनुरोध किया हैं, क्योंकि रास्ता खुलने से करतारपुर साहिब में स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब के दर्शनों के लिए दुनिया भर से श्रद्धालु आएंगे और उनके यहां ठहरने का प्रबंध किया जाना जरूरी है।


बता दें कि  भारत की तरफ से डेरा बाबा नानक स्थित 26 नवंबर को उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू द्वारा नींव पत्थर रखा गया। 

Vatika