कैप्टन सरकार फतेहवीर को बचाने की बजाय सच्चा सौदा वालों को चमकाने में लगी रही: सिरसा

punjabkesari.in Wednesday, Jun 12, 2019 - 08:32 AM (IST)

नई दिल्ली/जालंधर(चावला): दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष  मनजिंद्र सिंह सिरसा ने बोरवैल में गिर कर मारे गए मासूम फतेहवीर की मौत पर गहरा दुख प्रकट किया है। परिवार के साथ हमदर्दी जताते हुए कहा है कि फतेहवीर को बचाया जा सकता था पर ये सब कैप्टन अमरेंद्र सिंह की सरकार की लापरवाही से हुआ है।

उन्होंने कहा कि कैप्टन सरकार का ध्यान फतेहवीर को बचाने में कम और सच्चा सौदा वालों को चमकाने में ज्यादा था। सिरसा ने कहा कि जिस गुरविंद्र सिंह ने मृत अवस्था में फतेहवीर को बोरवैल में से निकाला है, वह बार-बार कह रहा था कि मुझे यह काम करने दो, मैं बच्चे को सही-सलामत निकाल लूंगा परंतु प्रशासन उसे यह कह कर मना करता रहा कि सच्चा सौदा वाले काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार व प्रशासन द्वारा भी लगातार मीडिया में सच्चा सौदा वालों की प्रशंसा की जा रही थी कि वे कितना अच्छा काम कर रहे हैं।

swetha