सिद्धू के इस्तीफे पर मनजिंद्र सिरसा ने उठाए सवाल

punjabkesari.in Sunday, Jul 14, 2019 - 03:06 PM (IST)

नई दिल्लीः मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह से नाराज चल रहे नवजोत सिंह सिद्धू की तरफ से पंजाब कैबिनेट से इस्तीफा देने के बाद राजनैतिक हलचल तेज हो गई है। सिद्धू के इस्तीफे पर अकाली नेता और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के प्रधान मनजिंद्र सिंह सिरसा ने सवाल उठाए हैं।

मनजिन्दर सिंह सिरसा ने कहा कि आज भारत-पाक के बीच श्री करतारपुर रास्ते को लेकर मीटिंग हो रही है। आज के दिन ही सिद्धू ने इस्तीफा क्यों दिया है? सिरसा ने सिद्धू के इस्तीफे को एक घिनौनी साजिश करार दिया है। उन्होंने कहा कि सिद्धू को करतारपुर रास्ते पर सिखों की जीत बर्दाशत नहीं है। बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू ने आज ट्वीट कर अपने इस्तीफे की जानकारी देते कहा कि उन्होंने 10 जून को ही हाईकमान तथा राहुल गांधी को इस्तीफा भेज दिया था। गौरतलब है कि नवजोत सिंह सिद्धू कैप्टन अमरेंद्र सिंह की तरफ से उनसे स्थानीय निकाय विभाग छीनने से नाराज चल रहे थे। 
 

swetha