मनमोहन सिंह ने सभी किसानों के ऋण माफ किए थे तो मोदी इस बारे खामोश क्यों : जाखड़

punjabkesari.in Sunday, May 20, 2018 - 10:01 AM (IST)

जालंधर (धवन): पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने शिअद पर पलटवार करते हुए कहा कि वह बताए कि उसने अपने 10 वर्षों के शासनकाल में कितने किसानों के ऋणों को माफ किया था। शिअद द्वारा मुख्यमंत्री कै. अमरेन्द्र सिंह पर किसान ऋण माफी को लेकर गुमराह करने के लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए जाखड़ ने कहा कि कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने तो सत्ता में आते ही अब तक 2 लाख छोटे किसानों के ऋणों को माफ कर दिया है।

 

नवम्बर 2018 तक मुख्यमंत्री ने सभी छोटे किसानों का ऋण माफ करने का वायदा किया है जिसके तहत लगभग 10 हजार करोड़ के ऋण माफ हो जाएंगे। अगर अकाली इतने ही किसानों के प्रति हितैषी होता तो अपने 10 वर्षों के कार्यकाल के दौरान वह किसानों के ऋण माफी के लिए कोई फैसला तो लेता। अब अगर कैप्टन सरकार ऋण माफी के लिए आगे आई है तो फिर उसमें भी रोड़ा अटकाया जा रहा है। उन्होंने अकाली लीडरशिप से कहा कि वह केंद्र में अपने सहयोगी राजग सरकार के पास जाकर किसान ऋण माफी का मामला क्यों नहीं उठाते? मुख्यमंत्री ने तो केंद्र सरकार को ऋण माफी के लिए पत्र भी लिखा है। केंद्र में भाजपा में सत्ता में आने से पहले किसान ऋण माफी का वायदा किया था जिसे अभी तक पूरा नहीं किया गया है जबकि पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह ने यू.पी.ए. सरकार के समय सभी किसानों के कर्जे माफ कर दिए थे।  

swetha