Amritpal के समर्थन में उतरा मान, बोले- "Pakistan भाग जाए, लगा लेगी ISI गले"
punjabkesari.in Friday, Mar 31, 2023 - 12:37 PM (IST)

पंजाब डेस्कः वारिस पंजाब दे संगठन का प्रमुख अमृतपाल की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी जारी है। सूत्रों अनुसार अमृतपाल के धार्मिक स्थलों में छुपने का इनपुट मिला है, जिसके बाद 300 डेरों में पंजाब पुलिस द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसके लिए ड्रोन की भी मदद ली जा रही है।
वहीं संगरूर से शिअद (अमृतसर) के सांसद सिमरनजीत सिंह मान ने अमृतपाल का समर्थन करते हुए कहा कि उसे किसी हालत में सरेंडर नहीं करना चाहिए बल्कि पाकिस्तान चले जाना चाहिए। सिमरनजीत सिंह मान ने कहा कि सरकार कह रही कि वह ISI का आदमी है, तो ऐसे में ISI उसे गले लगा लेगी।
बता दें कि गत दिवस अमृतपाल सिंह ने एक और वीडियो जारी किया है। यह वीडियो बीते दिन जारी किए गए वीडियो को लेकर लोगों के मनों में उठ रही शंकाओं को दूर करने के मकसद से जारी किया गया है, जिसमें अमृतपाल सिंह ने स्पष्ट किया है कि न तो वह किसी दबाव में है, न किसी बात का डर है और न ही उसने गिरफ्तारी या सरैंडर के लिए किसी प्रकार की कोई शर्तें रखी हैं।