SIT बनाकर खानापूर्ति करने के स्थान पर घोटालों के आरोपियों पर कारवाई करे कैप्टन: मनोरंजन कालिया

punjabkesari.in Saturday, Jul 04, 2020 - 07:10 PM (IST)

लुधियाना (गुप्ता): पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया ने कहा कि पंजाब में अवैध शराब की बिक्री, राजस्व की चोरी व अन्य घोटालों की जांच के लिए केवल एसआईटी बनाकर लोगो की आंखो में धूल झोंकी जा रही है जबकि आरोपी खुलेआम घूम रहे है। आज लुधियाना में पत्रकारो से बातचीत करते हुए मनोरंजन कालिया ने कहा कि सत्ता में आने से पहले कैप्टन अमरिन्द्र सिंह ने हाथ में गुटका साहिब पकडकर शपथ ली थी कि वे सत्ता में आते ही नशे की लानत को 2 महीने के भीतर खत्म कर देगें पंरतु आज उन्हे पंजाब की सत्ता संभाले 4 वर्ष जारी है ऐसे में राज्य का एक्साईज एडं टैक्सेशन विभाग भी मुख्यमंत्री के पास है। फिर भी राज्य में अवैध डिस्टलरियां चलना कई प्रश्न खडे कर रहा है। 

कालिया ने कहा कि मुख्यमंत्री को केवल एसआईटी बनाकर खानापूर्ति करने के स्थान पर घोटालों के आरोपियों के विरूद्व कड़ी कारवाई करनी चाहिए। कालिया ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी परिवार द्वारा किए भ्रष्टाचार के मामले में चुप क्यों है उनके परिवार द्वारा डबल पेमैंट लेकर जो भ्रष्टाचार किया गया है व राजस्व में सेंध लगाई गई है उस मामले में उन्हें डिसमिस भी किया जाना चाहिए व वह रकम उनसे रिकवर करके सरकारी खजाने में जमा करवाई जानी चाहिए। इस अवसर पर पंजाब भाजपा की कार्यकारिणी के सदस्य अरूणेश मिश्रा भी उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News