Vigilance के सामने पेश हुए मनप्रीत बादल, 4 घंटे चली पूछताछ

punjabkesari.in Monday, Nov 20, 2023 - 04:13 PM (IST)

पंजाब डेस्क : प्लांट अलॉटमेंट केस में फंसे पूर्व वित्तमंत्री मनप्रीत बादल से आज विजिलेंस ने पूछताछ की। मिली जानकारी के अनुसार मनप्रीत बादल आज दोपहर बठिंडा विजिलेंस दफ्तर पहुंचे जहां पर उनसे 4 घंटे तक लगातार पूछताछ हुई। इस दौरान मनप्रीत बादल से प्लाट के एग्रीमेंट की असली कॉपी ले ली है और प्लॉट खरीदने को लेकर जो पैसे ट्रांसफर किए गए थे, उसके बारे में सवाल पूछे गए। विजिलेंस ने दोबारा पूछताछ के लिए 22 नवंबर को पेश होने के लिए कहा है।  

पूछताछ के बाद बाहर आए मनप्रीत बादल कहा कि अगर विजिलेंस 100 बार भी बुलाए वह आने को तैयार हैं और हमेशा जांच का समर्थन करेंगे। गौरतलब है कि गत दिन रविवार को विजिलेंस ने पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत बादल को नोटिस जारी करके बठिंडा दफ्तर बुलाया था। बता दें विजिलेंस ने दूसरी बार मनप्रीत बादल को पूछताछ के लिए बुलाया है। आपको ये भी बता दें प्लाट मामले में मनप्रीत बादल को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है और शराब कारोबारी जसविंदर सिंह उर्फ जुगनू और सीए संजीव कुमार को बठिंडा कोर्ट ने जमानत दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kamini