मनप्रीत बादल ने जेतली से मांगी 40 हजार करोड़ की सी.सी.एल.

punjabkesari.in Tuesday, Sep 11, 2018 - 09:57 AM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत बादल ने केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेतली से दिल्ली में मुलाकात करके धान के लिए 40 हजार करोड़ रुपए की कैश क्रेडिट लिमट (सी. सी. एल.) भारतीय रिजर्व बैंक (आर. बी. आई.) से दिलाने के लिए कहा है। 

आर्थिक संकट से गुज़र रही सरकार के लिए आर. बी. आई. को 1200 करोड़ रुपए तुरंत जमा करवाने मुश्किल हुए पड़े हैं। धान की खरीद के लिए 40 हज़ार करोड़ रुपए की सी. सी. एल. मांगी गई है।मनप्रीत बादल ने अनाज के 31 हज़ार करोड़ रुपए के कर्जे बारे भी बातचीत की और पंजाब को राहत देने के लिए कहा। इससे पहले मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात करके यह मुद्दा उठाया था। प्रधानमंत्री ने उन्हें कहा था कि यह मामला अरुण जेतली से सांझा किया जाए। पहले दावा किया जा रहा था कि मनप्रीत बादल मीडिया में सी. सी.एल. और अनाज के कर्ज़े के बारे कोई खुलासा करेंगे परन्तु ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। 
 

Vatika