कैप्टन सरकार के अंतिम बजट में बड़े ऐलान, जानें, किस क्षेत्र के लिए सरकार ने कितना खोला पिटारा

punjabkesari.in Monday, Mar 08, 2021 - 04:53 PM (IST)

चंडीगढ़ (रमनजीत): पंजाब विधानसभा में वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल की तरफ से साल 2021 -22 के लिए 1,68,015 करोड़ रुपए का बजट पेश किया गया जिसमें फसल ऋण माफी योजना के तहत 1.13 लाख किसानों के 1,188 करोड़ रुपए के फसली ऋण माफ करने का प्रस्ताव किया गया है। बादल ने कहा कि फसल ऋण माफी योजना के अगले चरण में राज्य सरकार 1.13 लाख किसानों का 1,186 करोड़ रुपए और भूमिहीन किसानों का 526 करोड़ रुपए का फसल कर्ज माफ करेगी। राज्य की अमरेंद्र सिंह सरकार के मौजूदा कार्यकाल का यह आखिरी बजट है। राज्य में अगले साल के शुरुआती महीनों में चुनाव होने हैं।

जानें क्या-क्या किए गए ऐलानः-

  • सरकारी बसों में महिलाओं को भी मुफ्त यात्रा 
  • प्राइमरी में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को निशुल्क बस यात्रा की सुविधा 
  • बुढापा पेंशन  750 रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 1500 रुपए प्रति माह करने की घोषणा 
  • पटियाला सरकारी मेडिकल कालेज के बुनियादी सुधार के लिए 92 करोड़ का बजट रखा गया है
  • गुरदासपुर और मलेरकोटला में नए मेडिकल कालेज होंगे स्थापित
  • महिलाओं के आशीर्वाद स्कीम में इजाफा,  21 हज़ार रुपए से बढा़कर अब 51000 रुपए दिए जाएंगे
  • सरकारी स्कूलों में 6 से 12वीं क्लास की छात्राओं के लिए सेनेटरी पैड के लिए 21 करोड़ का प्रावधान किया।
  • पंजाब कैंसर राहत फंड के लिए डेढ़ सौ करोड़ का बजट
  • डा. भीम राव अम्बेडकर की याद में कपूरथला में बनेगा 100 करोड़ की लागत वाला म्यूज़ियम
  • पे कमीशन 1 जुलाई से लागू करने के लिए 9000 करोड़ का प्रावधान
  • खेत मज़दूरों का 536 करोड़ रुपया किया जाएगा माफ
  • किसान कर्जमाफी के लिए 10186 कराेड़ रुपये का प्रावधान
  • 100 करोड़ रुपए अस्पतालों की अपग्रेडेशन के लिए देने का ऐलान
  • मोहाली मैडीकल कालेज का नाम बाबा भीम राव अम्बेडकर के नाम पर रखा जाएगा
  • आयुष्मान भारत के लिए 324 करोड़ रुपए रखा
  • स्कूली शिक्षा के लिए 11861 करोड़ रुपए का बजट
  • समार्टफोन के लिए 100 करोड़ रुपए का प्रस्ताव
  • होशियारपुर, फ़िरोज़पुर और संगरूर में बनेंगे ड्रग वेयर हाउस
  • पराली को आग न लगाई जाने के लिए, 50000 मशीनों का प्रबंध होगा
  • सेहत क्षेत्र के लिए 3882 करोड़ का बजट
  • गुरदासपुर और मलेरकोटला में भी मैडीकल कॉलेज खोलने की तैयारी
  • राज्य का तीसरा कैंसर इंस्टीट्यूट होशियारपुर में खुलेगा
  • राज्य के सभी घरों तक पीने योग्य पानी पहुंचाने की योजना के लिए 2148 करोड़ रुपए का प्रस्ताव
  • गन्ना रिर्सच सैंटर कलानौर के लिए 47 करोड़ का प्रस्ताव
  • गुरदासपुर और बटाला की चीनी मीलों के नवीनीकरण और एक्स पैंशन के लिए 60 करोड़ का प्रस्ताव
  • पेंडू इलाकों में मौजूद शमशानघाट या धार्मिक स्थान, जिन्हें कोई सड़क नहीं जाती, वहां सड़कें बनाने के लिए 500 करोड़ का प्रस्ताव 
  • सड़कों पर बने पुल 185 करोड़ के साथ मज़बूत या चौड़े होंगे
  • Mid day Meal स्कीम के लिए 350 करोड़  का प्रावधान 
  • पंजाब के 14 हजार स्कूलों में अंग्रेज़ी मीडियम की आप्शन दी
  • सरकारी स्कूलों के नतीजे निजी स्कूलों की अपेक्षा बेहतर हुए
  • राज्य में मुफ़्त बिजली के लिए 7 हज़ार, 180 करोड़ का प्रस्ताव
  • पी.आर.टी.सी. और पनबस के लिए 500 नई बसें खरीदीं जाएंगे
  • 7 जिलों में बनेंगे वर्किंग वुमैन होस्टल

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News