केंद्र में कांग्रेस सरकार बनी तो GST का ओवरहाल करेंगे : मनप्रीत बादल

punjabkesari.in Saturday, Dec 15, 2018 - 08:17 AM (IST)

चंडीगढ़ (भुल्लर): वर्ष 2019 दौरान केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनी तो मौजूदा जी.एस.टी. व्यवस्था का पूरी तरह ओवरहाल करेंगे। सत्र दौरान राज्य सरकार के जी.एस.टी. संशोधन बिल 2018 को लेकर बहस में सवालों का जवाब देते यह घोषणा की।

उल्लेखनीय है कि आल इंडिया कांग्रेस कमेटी की मैनीफैस्टो कमेटी में शामिल होने के कारण मनप्रीत के बयान की काफी अहमियत है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मौजूदा व्यवस्था राज्यों के लिए घातक सिद्ध हो रही है जिस कारण टैक्सों में भारी कमी आई है। एक साल दौरान व्यवस्था में एक हजार संशोधन हो चुके हैं। जी.एस.टी. काऊंसिल की अगली मीटिंग 22 दिसम्बर को होगी, जिसमें और संशोधन होंगे।

अब 3 राज्यों में विधानसभा चुनाव के बाद 3 नए कांग्रेसी वित्त मंत्री काऊंसिल में आने से भी लाभ होगा। इसके साथ अलग-अलग राज्यों में पैट्रोल-डीजल की कीमतों में एकसमानता लाने के लिए कदम उठाया जा सकता है। मनप्रीत ने कहा कि पैट्रोलियम पदार्थों और बिजली को जी.एस.टी. के दायरे में लाना जरूरी है।

Vatika