सिख गुरुओं के इतिहास से छेड़छाड़ मामले पर मनप्रीत बादल ने दी सफाई

punjabkesari.in Thursday, May 03, 2018 - 03:49 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा के सिलेबस में सिख गुरुओं के इतिहास से छेड़छाड़ मामले संबंधित सफाई देते वित्त मंत्री मनप्रीत बादल ने कहा कि 2014 में ही सिलेबस बदलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी और अब कुछ सिलेबस बदला है। उन्होंने कहा कि पंजाब बोर्ड ने किताब सिर्फ 90 रुपए की छापी है, जबकि प्राईवेट पब्लिशर की किताब का मूल्य 500 रुपए है। उन्होंने कहा कि जब बोर्ड की मीटिंग हुई थी तो उसमें एस.जी.पी.सी. के मैंबर भी शामिल थे। पहले पंजाब का इतिहास पढ़ाने का फैसला लिया गया फिर 12वीं जमात में देश का सिलेबस पढ़ाया जा रहा है। 


इसके अलावा शिक्षा मंत्री ओ.पी.सोनी ने कहा कि 11वीं और 12वीं की किताबों में सभी सिख गुरुओं का सिलेबस है और विरोधी पक्ष लोगों में गलत अफवाह फैला रही है। प्राईवेट पब्लिशर की छापी गाईड का हवाला देकर विरोधी पक्ष की तरफ से लोगों को गुमराह किया जा रहा है। बोर्ड की 182 पेजों की किताब में सारा इतिहास है। ये किताबें बच्चों को सस्ते भाव में मिलेंगी। 

Sonia Goswami