मनप्रीत बादल की हरसिमरत को सलाह,भाजपा से कर लें किनारा

punjabkesari.in Tuesday, Jun 05, 2018 - 02:21 PM (IST)

बठिंडाःलंगर पर केंद्र सरकार द्वारा जी.एस.टी हटाए जाने का श्रेय  केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल द्वारा लिए जाने पर पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत बादल ने उन्हें आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि पहले राज्य सरकार ने ही लंगर से जी.एस.टी. में से अपना शेयर लेने से मना किया था। इसके बाद ही केंद्र सरकार ने लंगर पर जी.एस.टी. माफ किया है।

 

 उन्होंने कहा कि अकाली दल सिख मद्दों पर सियासत कर रहा है। यहां तक हरसिमरत कौर बादल दयाल सिंह मजीठिया कालेज का नाम बदलने पर भी कुछ नहीं कर सकी। उन्होंने कहा कि इस समय पंजाब पर 12 हजार करोड़ का कर्ज है। इस कर्ज को  20 साल में उतारने के लिए 64 हजार करोड़ अदा करने पड़ेंगे। केंद्रीय मंत्री होने के नाते हरसिमरत कौर बादल को यह मुद्दा केंद्र सरकार के समझ उठाना पड़ेगा।  इस समय भाजपा डूबती नाव की तरह है। उन्होंने अकाली दल और हरसिमरत कौर बादल को सलाह देते हुए उससे किनारा कर को कहा है। 

swetha