गिद्दड़बाहा से 4 बार विधायक रह चुके मनप्रीत बादल की बुरी हार, जब्त हुई जमानत
punjabkesari.in Saturday, Nov 23, 2024 - 04:25 PM (IST)
गिद्दड़बाहा : पंजाब की 4 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं। विधानसभा हलका गिद्दड़बाहा में आम आदमी पार्टी ने बड़ी जीत हासिल की है। यहां आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों 21801 वोटों के बड़े अंतर से जीते हैं। वहीं बीजेपी की तरफ से चुनाव लड़ रहे मनप्रीत बादल बुरी तरह से हार गए और उनकी जमानत भी जब्त हो गई है।
आपको बता दें कि मनप्रीत बादल शिरोमणि अकाली दल में रहते हुए गिद्दड़बाहा का 4 बार विधायक कर चुके हैं। वह 1995 से 2010 तक गिद्दड़बाहा से विधायक रहें। 2010 में शिरोमणि अकाली दल से अलग होकर उन्होंने पीपुल्स पार्टी ऑफ पंजाब का गठन किया। इसके बाद 2016 में उन्होंने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली और दूसरी बार वह 2017 में कांग्रेस सरकार में वित्त मंत्री बनाए गए। 2017 से 2022 तक कांग्रेस की तरफ से बठिंडा शहरी हलके से विधायक रहें।
2023 में मनप्रीत बादल ने कांग्रेस पार्टी छोड़ भाजपा में शामिल हो गए। बीजेपी ने विधानसभा उपचुनावों में गिद्दड़बाहा सीट से टिकट देकर चुनावों में खड़ा किया, जिसमें वह बुरी तरह से हार गए। यह भी बता दें कि 62 वर्षीय मनप्रीत सिंह बादल 5 बार (1995, 1997, 2002, 2007, 2017) पंजाब विधानसभा के सदस्य रह चुके हैं और 2 बार वित्त मंत्री रह चुके हैं। वित्त मंत्री के रूप में उनका पहला कार्यकाल 2007 से 2010 तक प्रकाश सिंह बादल के नेतृत्व वाली सरकार में था। गिद्दड़बाहा से 4 बार विधायक रहने बाद भी हारने का कारण उनका बार-बार पार्टी बदलना भी बताया जा सकता है।
आपको बता दें कि हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों को 71198 वोट मिली वहीं कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग की पत्नी अमृता वड़िंग को 49397 वोट मिले। मनप्रीत सिंह बादल को सिर्फ 12174 वोट मिले हैं। 20 नवंबर को 4 सीटों पर कुल 63.91 फीसदी वोटिंग हुई थी। इस दौरान सबसे ज्यादा मतदान गिद्दड़बाहा में 81.90 फीसदी हुआ, जबकि सबसे कम मतदान चब्बेवाल में 53.43 फीसदी हुआ था। यहां पुरुषों के मुकाबले महिलाओं ने अधिक वोट किया। वहीं डेरा बाबा नानक में 64.01 फीसदी और बरनाला में 56.34 फीसदी वोटिंग हुई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here