10 हजार करोड़ रुपए के निवेश से पराली से बिजली उत्पादन के लिए बनाया जाएगा कोयला: वित्तमंत्री

punjabkesari.in Monday, Jun 25, 2018 - 10:46 AM (IST)

बठिंडा (विजय): पंजाब के किसानों की पराली को संभालने व प्रांत के पर्यावरण को साफ-सुथरा रखने के लिए बड़ा प्रयास करते प्रांत में 10 हजार करोड़ रुपए के निवेश से 160 बायोमास प्लांट लगाए जा रहे हैं। इन प्लांट्स से परोक्ष व अपरोक्ष तौर पर 50 हजार के करीब लोगों को रोजगार मिलेगा। ये शब्द वित्त विभाग, योजना विभाग व प्रशासनिक सुधार विभाग के मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने गांव महिमा सरजा में न्यू ऐम लि. कम्पनी द्वारा लगाए जा रहे प्रांत के पहले बायोमास प्लांट का नींव पत्थर रखते हुए कहे। उन्होंने कहा कि प्रांत भर में इस प्रकार के 160 प्लांट लगाए जाएंगे, जो पराली का इस्तेमाल कर कोयला व पशु खुराक बनाएंगे। यह प्लांट किसानों की आमदन में वृद्धि करने के साथ-साथ पराली प्रबंधन की समस्या को भी हल करेंगे।

महिता सरजा में प्लांट अगस्त 2018 तक शुरू कर दिया जाएगा। यह प्लांट किसानों से पराली खरीदेगा, उससे कोयला तैयार करेगा और नैशनल थर्मल पावर कार्पोरेशन यह कोयला खरीदकर उससे बिजली बनाएगा। बादल ने बताया कि इसके अलावा इंडियन आयल कार्पोरेशन द्वारा प्रांत में सी.एन.जी. गैस बनाने के उपाय किए जाएंगे और अरीका नाम की इंगलैंड की कम्पनी द्वारा बायो ईथनोल बनाया जाएगा जिसको कच्चे तेल में मिलाकर पैट्रोल व डीजल के तौर पर प्रयोग किया जाता है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anjna

Recommended News

Related News