जिन्दगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा 15 वर्षीय इकलौता बच्चा अमरदास

punjabkesari.in Sunday, Mar 15, 2020 - 05:40 PM (IST)

मानसा (मनजीत कौर): मानसा जिले के गांव ख्याला कलां में कई महीनों से गुर्दे खराब होने के कारण गरीब परिवार का इकलौता नाबालिग बच्चा अमरदास जिन्दगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है। अति की गरीबी कारण गरीबी भरी जिन्दगी बसर कर रहे इस परिवार पर बड़ी आफत आई हुई है। 

इस 15 वर्षीय अमरदास की माता ने दुखी मन के साथ बताया कि इस बीमारी के साथ उसका पुत्र अमरदास कई महीनों से बिसतर पर पडा अपनी जिंदगी मौत के साथ जूंझ रहा है। माहिर डाक्टरों ने जांच करके बताया कि भयानक गुर्दों की बीमारी से पीडित है। उसकी माता का कहना है कि इस बच्चे की बीमारी पर 4 लाख के करीब खर्चा बताया गया है जो कि उन की क्षमता से बिल्कुल बाहर है। 

उसने बताया कि उसका पति भी मामूली दिहाडी का काम करता है जिस कारण घर का गुजारा बहुत मुश्किल के साथ चल रहा है। बच्चे की मां ने सरकार व अन्य समाज सेवीं संस्थायों से आर्थिक मांग की है जिससे वह अपने बच्चे का इलाज करवा सके। यदि कोई इस सम्बन्धित परिवार की मदद करना चाहता है, तो उनके साथ इस नंबर 70876 -24235 सीधे तौर पर संपर्क करके मदद कर सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News