इस लिंक रोड से न करें सफर, रोजाना हो रहे कई हादसे

punjabkesari.in Friday, Sep 26, 2025 - 04:48 PM (IST)

मुकेरिया(झावर): राष्ट्रीय राजमार्ग से लगती मानसर-हाजीपुर लिंक रोड पर जगह-जगह गड्ढे पड़े हुए हैं। इस बारे में जिला परिषद सदस्य सुमित डडवाल ने बताया कि लंबे समय से इस इलाके के लोग सड़क की हुई दयनीय हालत संबंधी प्रशासन और सरकार से गुहार लगा रहे हैं, न तो लोक निर्माण विभाग ने इस सड़क की ओर कोई ध्यान दिया है, जबकि आए दिन यहां से गुजरने वाले स्कूटर-मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं।

उन्होंने बताया कि इस सड़क के साथ मानसर, चनौर, बरोटा, पनखुह, बहबल मंझ, टांडा, चूड़ियां, खुंदपुर के अलावा सरयाणा और कुछ अन्य गांव भी बसते हैं। लेकिन इन लोगों की आवाज कोई नहीं सुन रहा। उन्होंने कहा कि प्रशासन कुंभ की नींद सो रहा है। उन्होंने डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर से अपील की कि इस सड़क का निर्माण बिना किसी देरी के किया जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके।

इस मौके पर ठाकुर निरोत्तम सिंह साभा, मलकीत सिंह, जसवंत सिंह चीमापोता, रोशन सिंह, शाम सिंह, भगवंत सिंह आदि उपस्थित थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Related News