पावरकॉम में नौकरी के लिए पानी की टंकी पर चढ़े मृतकों के आश्रित

punjabkesari.in Monday, Jul 08, 2019 - 10:33 PM (IST)

पटियाला(जोसन) : पावरकॉम मृतकों के आश्रित पावरकॉम में नौकरी की मांग को लेकर ग्रिड कालोनी में स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गए और सरकार विरुद्ध नारेबाजी की। ये आश्रित अब आर-पार की लड़ाई लडऩे के मूड में हैं।

इन आश्रितों ने कहा कि वे 15 साल से संघर्ष कर रहे हैं मगर पावरकॉम मैनेजमैंट कोई न कोई बहाना लगा कर हमारे संघर्ष को समाप्त करवा देती है। इनकी मांग है कि प्रत्येक विभाग सबसे पहले पद भरने समय बैकलॉग पूरा करता है, जबकि पावरकॉम ने हाल ही में 144 पद पहले भरे और अब कुछ देर पहले अन्य पद भरे हैं, परन्तु मृतकों के वारिसों को कहीं भी एडजस्ट नहीं किया गया। उन्होंने कहा हमारी संघर्षीय कर्मचारियों की संख्या करीब 350-400 है। इसके बावजूद हमारी सुनवाई नहीं की जा रही। उन्होंने कहा कि यदि हमारा कोई भी साथी किसी तरह का अपना जानी नुक्सान करता है तो उसकी जिम्मेदारी सरकार और बोर्ड मैनेजमैंट की होगी। 

Vaneet