ढींडसा ग्रुप के जिला प्रधान सहित कई नेता अकाली दल में हुए शामिल

punjabkesari.in Monday, Nov 01, 2021 - 01:05 PM (IST)

होशियारपुर (घूमन): शिरोमणी अकाली दल को उस समय बड़ी मज़बूती मिली जब शिरोमणी अकाली दल ढींडसा धढ़े के जिला प्रधान एस.सी. विंग सहित टांडा विधानसभा क्षेत्र के कई पूर्व मंत्री का नेतृत्व पार्टी में शामिल होने का ऐलान किया। इस मौके पर हलका से बसपा-अकाली गठबंधन के प्रभारी लखविंदर सिंह लखी टांडा उरामुर ने ढींडसा गुट को विदाई दी और साथियों का स्वागत किया और उन्हें पार्टी में सम्मान का आश्वासन दिया।

इस मौके बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि बुद्धिमान नेताओं को आज यह सब कुछ दिखाई दे रहा है कि शिरोमणी अकाली दल कांग्रेस के साथ मिल कर हुई खेल खेल रही है और उसके नेता पार्टी को अलविदा कह रहे है। जबकि शिरोमणी अकाली दल पंजाबियों की अपनी पार्टी है। जिसने हमेशा ही पंजाब के लोगों के लिए संघर्ष किया और कई कुरबानियां भी दी है।

यह भी पढ़ेंः BSF मुद्दे पर विधानसभा सत्र से पहले अमित शाह से मिलेंगे पंजाब के डिप्टी सी.एम

इस मौके शिरोमणी अकाली दल बादल में शामिल होने वाले नेताओ जिनमें ढींडसा धड़ के जिला प्रधान एस.सी.टेढ़ापन बलवीर सिंह कलोआ, वरिन्दर सिंह जिया नथा राष्ट्रीय सीनी. मित्र प्रधान और मैंबर वर्किंग समिति, हरपाल सिंह जनरल सचिव, अमरीक सिंह सचिव और तरसेम सिंह पूर्व सरपंच ने बिक्रम सिंह मजीठिया और लखविन्दर सिंह समझी को विश्वास दिलाया कि वह पार्टी की जनहितैषी नीतियों को घर-घर पहुंचाएंगे। उन्होनें कहा कि लखविन्दर समझी एक प्रगतिशील नेता हैं, जिनका टांडा में बड़ा आधार है और लोग यह चाहते हैं कि लखविन्दर सिंह समझी बहुमत के साथ जीत प्राप्त करे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News