1 जुलाई से रेल यात्रियों के लिए बदलेंगे कई नियम, पढ़ें पूरी खबर

punjabkesari.in Tuesday, Jun 08, 2021 - 10:42 AM (IST)

जैतो(पराशर): रेल मंत्रालय आगामी 1 जुलाई से कुछ नियम बदलने जा रहा है। रेल मंत्रालय 1 जुलाई से वेटिंग लिस्ट खत्म करने जा रहा और सुविधा ट्रेनों में यात्रियों को कन्फर्म टिकट की सुविधा दी जाएगी। तत्काल टिकट कैंसिल करने पर 50 फीसदी रकम वापस होगी। जबकि तत्काल टिकट के नियमों में बदलाव किया गया जिसके अनुसार अब सुबह 10 से 11 बजे तक ए.सी. कोच के लिए टिकट बुकिंग होगी जबकि 11 से 12 बजे तक स्लीपर कोच की बुकिंग होगी। 

राजधानी और शताब्दी ट्रेनों में पेपरलेस टिकटिंग की सुविधा शुरू हो रही हैं। इसमें आपके मोबाइल पर टिकट भेजा जाएगा। अभी तक रेलवे में हिंदी और अंग्रेजी में टिकट मिलती है, लेकिन नई वेबसाइट के बाद अब अलग-अगल भाषाओं में टिकट की बुकिंग की जा सकेगी। 1 जुलाई से शताब्दी और राजधानी ट्रेनों में कोचों की संख्या बढ़ाई जाएगी। रेल मंत्रालय द्वारा 1 जुलाई से राजधानी, शताब्दी, दुरंतो और मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों की तर्ज पर सुविधा ट्रेन चलाई जाएगी। रेलवे प्रीमियम ट्रेनों को पूरी तरह से बंद करने जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News