कोरोना संकट के कारण पंजाब के कई स्कूलों को आइसोलेशन सेंटर में बदला

punjabkesari.in Thursday, Apr 16, 2020 - 12:18 AM (IST)

पंजाब: पंजाब के शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने बुधवार को कहा कि कोरोना संकट को फैलने से रोकने के लिए शिक्षा विभाग ने जिला प्रशासनिक अधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग को अपना पूर्ण समर्थन दिया है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आइसोलेशन सेंटर के लिए पंजाब के सरकारी स्कूलों के अलावा, डिप्टी कमिश्नरों के अंतर्गत 10 मेरिटोरियस स्कूल भी प्रदान किए गए है।

सिंगला ने कहा कि इन स्कूलों के हॉस्टल में 8346 बिस्तर उपलब्ध हैं और लगभग 200 कक्षाओं का उपयोग चिकित्सा स्टाफ द्वारा विभिन्न अन्य कामों के लिए प्रयोग किया जा सकता है। ये स्कूल अमृतसर, बठिंडा, फिरोजपुर, गुरदासपुर, जालंधर, लुधियाना, पटियाला, मोहाली, संगरूर और होशियारपुर जिलों में स्थित हैं। उन्होंने कहा कि सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार कोरोनो वायरस महामारी में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News