अंबाला रेल सैक्शन में ट्रैफिक ब्लॉक की वजह से कई ट्रेन प्रभावित

punjabkesari.in Wednesday, Jul 31, 2019 - 09:01 AM (IST)

जालंधर(गुलशन): अंबाला रेल सैक्शन में निर्माण कार्य चलने की वजह से ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है। ब्लॉक की वजह से कई ट्रेन प्रभावित हुई हैं। इसी वजह से कोलकाता- अमृतसर दुॢगयाना एक्सप्रैस 12357 को 55 मिनट मुरादाबाद और 50 मिनट अंबाला डिवीजन में रोक कर चलाया गया। दुर्ग-जम्मू तवी सुपरफास्ट एक्सप्रैस 12549 को 60 मिनट दिल्ली, 30 मिनट अंबाला डिवीजन में रोक कर चलाया गया।
इसके अलावा आज छत्तीसगढ़ एक्सप्रैस 40 मिनट, गोरखपुर-अमृतसर एक्सप्रैस पौने 2 घंटे, जनसेवा एक्सप्रैस 2 घंटे, टाटा मुरी 2 घंटे, हावड़ा मेल 2.30 घंटे, जनसेवा एक्सप्रैस 2 घंटे, अमरनाथ एक्सप्रैस 2 घंटे देरी से चल रही थी। ट्रेनों के लेट होने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। 

 इन ट्रेनों को आने वाले दिनों में बीच रास्ते रोक कर चलाया जाएगा

  • 22430 पठानकोट- दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रैस को 45 मिनट फिरोजपुर और 45 मिनट अंबाला डिवीजन में 31 जुलाई और 10, 13 और 19 अगस्त को रोक कर चलाया जाएगा। 
  • 22318 जम्मू तवी- सियालदह हमसफर एक्सप्रैस 31 जुलाई को 30 मिनट फिरोजपुर और 30 मिनट अंबाला डिवीजन में रोककर चलाई जाएगी। 
  • 15656 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा- कामाख्या एक्सप्रैस 31 जुलाई को 60 मिनट फिरोजपुर और 60 मिनट अंबाला डिवीजन में रोककर चलाई जाएगी। 
  • 11058 दादर एक्सप्रैस ट्रेन 6 अगस्त को फिरोजपुर में 50 मिनट और अंबाला डिवीजन में 45 मिनट रोककर चलाई जाएगी। 
  • 12920 मालवा एक्सप्रैस 6 अगस्त को 45 मिनट फिरोजपुर और 30 मिनट अंबाला डिवीजन में रोककर चलाई जाएगी। 

swetha