वंदे भारत समेत कई ट्रेनें रद्द, यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें
punjabkesari.in Monday, Sep 08, 2025 - 10:49 AM (IST)

जालंधर (पुनीत): विभिन्न ट्रेनों की देरी के चलते सिटी व कैंट स्टेशन पर यात्रियों को लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा। जम्मू रूट की विभिन्न ट्रेनें रद्द करनी पड़ रही है और कई ट्रेनों को रास्ते से ही शार्ट टर्मिनेट, शॉर्ट ओरिजिनेट किया जा रहा है जिससे जम्मू रूट पर जाने वाले यात्री परेशान हैं।
वहीं, अमृतसर से जालंधर होते हुए वैष्णो देवी जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रैस 26405 व वापसी वाली 26406 रद्द करनी पड़ रही है। फिलहाल ट्रेन के संचालन को लेकर कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, जिसके चलते आने वाले 1-2 दिनों तक उक्त ट्रेन रद्द रहेगी। इसी तरह से वैष्णो देवी जाने वाली मालवा 12919 जैसी कई ट्रेनें अंबाला से वापस भेजी जा रही है।
वहीं, कई ट्रेनों को देरी से चलाया जा रहा है, इसी क्रम में रि-शैड्यूल होकर पौने 4 घंटे की देरी से अमृतसर से चलाई गई गोरखपुर सुपरफास्ट साढ़े 5 घंटे की देरी के साथ जालंधर पहुंची। इसके चलते यात्रियों का भारी रश परेशान होते देखने को मिला। वहीं, शताब्दी, शान-ए-पंजाब व वंदे भारत जैसी कई ट्रेनें ऑन टाइम स्पॉट हुई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here