पंजाब में नांदेड़ साहिब से लौटे श्रद्धालुओं को लेकर बड़ा खुलासा, कई मज़दूर भी बसों में आए वापिस

punjabkesari.in Tuesday, May 05, 2020 - 04:44 PM (IST)

पंजाब: पंजाब में कोरोना संक्रमित मरीज़ों की रफ्तार पिछले 4 दिन में तीन गुना बढ़ गयी है।अभी तक पंजाब में कोरोना संक्रमित लोगो का आंकड़ा 1300 पार हो चुका है। राज्य में सबसे अधिक मामले नांदेड़ साहिब से लौटे श्रद्धालुओं के है। ऐसे में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि नांदेड़ साहिब से लौटने वाले तीर्थयात्रियों के साथ बसों में काम करने वाले मज़दूर भी पंजाब लौटकर आए हैं। फरीदकोट में आज 26 नए मामले सामने आए है, जिनमें से 22 श्रद्धालु और 4 श्रमिक शामिल है।  ऐसे ही लगभग 50 बलाचौर और 24 मज़दूर नवांशहर वापिस आए है। ये सभी बसों के चलने से 2 दिन पहले नांदेड़ साहिब पहुंचे थे। ऐसे में प्रशासन की ये लापरवाही सवालों के कटघरे में आ गयी है।

 

Edited By

Tania pathak