खुश-खुशी चल रहे विवाह समारोह में मचा हड़कंप! CCTV देखा तो उड़े होश
punjabkesari.in Monday, Oct 21, 2024 - 12:22 PM (IST)
लुधियाना : गांव रणिया स्थित रिजॉर्ट में चल रहे शादी समारोह में दुल्हन के पिता का कैश बैग चोरी हो गया। सी.सी.टी.वी. कैमरों से आरोपियों का पता चला जिसके बाद शिकायत पुलिस को दी गई। थाना डेहलों की पुलिस ने 3 आरोपियों को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपी घनईया लाल, बादक और विशाल उर्फ सोनी है। तीनों आरोपी मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं जोकि ऑटो चलाते हैं। पुलिस ने आरोपियों से ऑटो भी बरमाद कर लिया है आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक सिकंदर सिंह ने बताया कि उसकी स्पयेर पार्ट्स की फैक्टरी है। 18 सितम्बर को उसकी बेटी की गांव रणिया स्थित जे.के. रिजॉर्ट में शादी थी। शादी समारोह दौरान उसके पास एक बैग था जिसमें कैश और कुछ सोने के गहने थे। वह कुछ देर के लिए कुर्सी पर बैठा था और बैग साथ वाली कुर्सी पर रख दिया था। कुछ देर बाद उसका बैग वहां से गायब था। उसने तुरंत रिजॉर्ट के सी.सी.टी.वी. कैमरे चैक किए तो पता चला कि 3 युवकों ने उस बैग को चुरा लिया है जोकि ऑटो पर बैठकर बैग गए हैं। फुटेज के जरिए ऑटो का नंबर हासिल हो गया था जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़ लिया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here