लॉकडाउन के कारण रिश्तेदारों को छोड़ शादी में पुलिस वाले बने बाराती

punjabkesari.in Tuesday, Apr 07, 2020 - 11:30 AM (IST)

पटियाला/रखड़ा(राणा): पंजाब में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है । अब तक 91 केस पॉजिटिव पाए गए हैं,जबकि 7 लोग मौत के आगोश में जा चुके हैं। कारोबार के साथ-साथ कोरोना का प्रभाव शादियों पर भी पड़ता जा रहा है। कर्फ्यू के कारण जहाँ कईयों ने विवाह भी रद्द कर दिए हैं, वहीं कुछ लड़के-लड़कियों की तरफ से सादी शादी करने को प्राथमिकता दी जा रही है।

ऐसा ही कुछ पटियाला में देखने को मिला, जहां दूल्हे की तरफ से रिश्तेदारों को छोड़ पुलिस को बारातियों के तौर पर ले जाया गया। भारतीय कानून मुताबिक कर्फ्यू के चलते बारात में 11 व्यक्तियों को ले जाने की ही हिदायत है। पटियाला का युवक लाकडाऊन के'कारण विवाह करवाने की इच्छा के साथ मंजूरी लेने के लिए बारात सहित थाना लाहौरी गेट पहुंचा। पुलिस ने भी अपनी जिम्मेदारी समझते'लाकडाऊन'की स्थिति को देखते हुए अपने 5 कर्मियों की निगरानी में लड़की के गृह स्थान सूलर में विवाह सम्पन्न करवाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News