मशहूर पैलेस में चल रहे शादी समारोह में मच गया हड़कंप, परिवार के पैरों तले खिसकी जमीन
punjabkesari.in Monday, Feb 03, 2025 - 04:52 PM (IST)
कुराली : रोपड़ रोड पर गांव बनमाजरा के पास मशहूर पैलेस में चल रहे विवाह समारोह में चोर लड़की के पिता का गहनों व पैसों वाला बैग चोरी कर फरार हो गए। इस कारण परिवार लगभग 35 लाख का नुकसान हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस संबंध में मनजीत सिंह निवासी संगाला ने बताया कि बनमाजरा स्थित ग्रैंड आर्किड पैलेस में उनकी लड़की का विवाह समारोह चल रहा था और वह मेहमानों से मिल रहे थे। उन्होंने बताया कि मेहमानों से मिलने के बाद वह सोफे पर बैठे और गहने व पैसों से भरा बैग गायब था।
इस दौरान जब उन्होंने सी.सी.टी.वी. कैमरे देखे तो 2 युवक बैग लेकर बाहर निकलते दिखे। उन्होंने बताया कि बैग ले जाने से पहले चोरों ने पहले कोट उतार कर बैग पर रख दिया और मौका देखते ही उसे छिपा कर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि बैग में लड़की के गहने और शगुन के पैसे थे, जिनकी कीमत करीब 30-35 लाख रुपये थी। सी.सी.टी.वी. ऊंचे होने के कारण चोर पहचाने नहीं जा रहे। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सी.सी.टी.वी. कैमरों की जांच की जा रही है। सहायक थानाध्यक्ष सुरेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और उचित कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here