मैरिज पैलेसों को लेकर जारी हो गए सख्त आदेश, इस तारीख तक रहेंगे लागू
punjabkesari.in Monday, Mar 10, 2025 - 06:34 PM (IST)

मोगा (गोपी राऊके/कशिश): जिला मोगा में काफी गिनती में मैरिज पैलेस चल रहे हैं। इन पैलेसों में होते समारोह दौरान कई व्यक्तियों द्वारा हथियार साथ लेकर जाने व हवाई फायर करना एक फैशन बन गया है, जिससे कई बार अनहोनी घटनाएं होने की संभावना बनी रहती है। इसलिए जिले में चल रहे मैरिज पैलेसों में हथियार लेकर जाने व हवाई फायर करने पर पाबंदी लगाई जानी अति जरूरी है। एडीशनल जिला मैजिस्ट्रेट कम डिप्टी कमिश्नर चारूमिता ने कहा कि उक्त बात को ध्यान में रखते हुए प्राप्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए जिला मोगा में चल रहे मैरिज पैलेसों में हथियार लेकर आने व फायर करने पर पूर्ण पाबंदी लगाई जाती है।
यह आदेश 10 मई तक लागू रहेंगे। उन्होंने जिला निवासियों से अपील की कि किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए इन आदेशों की इन-बिन पालना को यकीनी बनाया जाए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here