विदेश जाने का झांसा देकर पहले करवाया विवाह, फिर की ये शर्मनाक हरकत

punjabkesari.in Tuesday, Feb 02, 2021 - 12:18 PM (IST)

जगराओं (भंडारी) : स्थानीय आत्मनगर जगराओं की एक युवती को विदेश लेे जाने का झांसा देकर धोखाधड़ी करने तथा कई अन्य धाराओं के अंर्तगत दूल्हा तथा उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ थाना सिटी जगराओं में केस दर्ज किया गया है।

पीड़ित युवती चरणजीत कौर वासी न्यू आत्म नगर जगराओं ने पुलिस के उच्च अधिकारी को शिकायत दी थी कि उसकी शादी हसनप्रीत सिंह वासी गुरु नानक बाडा (अमृतसर) से दोनों परिवारों की मर्जी से हुई थी जिस पर उसके परिवार का 17-18 लाख खर्च आया था। विवाह के दूसरे ही दिन उसके सुसराल वालों ने कहना शुरू कर दिया कि लड़के को आस्ट्रेलिया भेजने पर 25 से 28 लाख तक रुपए का खर्चा हुआ है, वह उन्हें दिया जाए।

उसके सुसराल वालों ने विश्वास दिलाया था कि 7-8 महीने के अंदर उसे आस्ट्रेलिया भेज दिया जाएगा लेकिन उसे आज तक नहीं भेजा। शिकायत की जांच डी.एस.पी. दविन्द्र सिंह संधु ने की तथा बाद में एस.एस.पी. के आदेश पर चरणजीत कौर के पति हसनप्रीत सिंह, उसके पिता प्रितपाल सिंह तथा माता प्रितपाल कौर वासी गुरु नालक बाडा (अमृतसर) के खिलाफ 498 ए, 406, 420,506,120बी के अंर्तगत थाना सिटी जगराओं में केस दर्ज किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News