ससुरालियों की हैवानियत : विवाह के डेढ़ साल बाद ही विवाहिता को दी मौत

punjabkesari.in Wednesday, Sep 24, 2025 - 09:55 PM (IST)

फगवाड़ा : पंजाब के फगवाड़ा उपमंडल के गांव रावलपिंडी में एक विवाहिता की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान 22 वर्षीय मुस्कान के रूप में हुई है, जिसकी शादी अप्रैल 2023 में गांव रावलपिंडी के निवासी सन्नी कुमार के साथ हुई थी।

मुस्कान के पिता सुरजीत सिंह निवासी शामनगर फगवाड़ा ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि 21 सितंबर की सुबह उनकी बेटी को उसके पति सन्नी कुमार, ननद सिमरन, चाची सास मंजू और जेठानी गुरप्रीत कौर ने मिलकर बेरहमी से पीटा और फिर जबरदस्ती जहरीली दवाई पिला दी। इसके बाद मुस्कान की हालत बिगड़ गई और उसे पहले फगवाड़ा के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जिसके बाद स्थिति गंभीर होने पर डॉक्टरों ने मुस्कान को जालंधर रेफर किया। हालांकि वहां भी हालत में सुधार नहीं हुआ। मंगलवार को तबीयत और बिगड़ने पर उसे लुधियाना के डीएमसी अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
 
बेटी की मौत की खबर सुनकर मायके पक्ष आक्रोशित हो उठा और उन्होंने फगवाड़ा के सिविल अस्पताल चौक पर धरना दे दिया। परिजनों का आरोप था कि ससुराल पक्ष की ज्यादतियों ने उनकी बेटी की जान ले ली है। गुस्साए परिवारजन आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे। धरने की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा। पुलिस ने मृतका के पति, ननद, जेठानी और चाची सास के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। इसके बाद परिजनों ने धरना समाप्त किया, लेकिन उन्होंने साफ कहा कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी, वे बेटी का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द ही की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News