इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती, फिर प्यार...विवाहित महिला का कई वर्षों तक किया शोषण
punjabkesari.in Wednesday, Feb 12, 2025 - 05:35 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_1image_11_39_348251142instagram.jpg)
अबोहर : थाना खुईयां सरवर के अंतर्गत आते एक गांव निवासी एक विवाहित महिला को इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती उस समय महंगी पड गई जब युवक ने उससे शादी का झांसा देकर कई वर्षो तक उसका शारीरिक शोषण किया और आखिर में उससे शादी करने से मुकर गया। जिस पर पुलिस ने जहां उक्त युवक के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया है। वहीं महिला का अस्पताल में लाकर उसका मैडीकल करवाया गया।
जानकारी के अनुसार 31 वर्षीय महिला जोकि पहले विजय नगर में विवाहित थी और कुछ वर्ष पहले अपने पति को छोड़कर मायके में आकर रहने लगी और श्रीगंगानगर में नौकरी कर अपना पालन पोषण करने लगी। महिला के अनुसार इसी दौरान इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती गांव पंचकोसी निवासी अरविंदर भाटीवाल पुत्र पालाराम आयु करीब 23 वर्षीय से हुई। जिससे अक्सर बातचीत होने लगी और धीरे धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई और वह उससे शादी करने का झांसा देकर करीब दो वर्षों तक उससे शारीरिक संबंध बनाता रहा। लेकिन विगत दिनों उसने उससे शादी करने से इंकार कर दिया।
अपने साथ हुए इस धोखे की शिकायत उसने पुलिस उपकप्तान सुखविंदर सिंह बराड को दी जिनके आदेशों पर थाना खुईयां सरवर पुलिस को जांच के लिये दिशा निर्देश दिये गये। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए महिला को मैडीकल जांच के लिए स्थानीय सिविल अस्पताल भर्ती करवाया। पीडित महिला के बयानों के अनुसार उक्त युवक ने उससे धोखाधडी कर उसका शारीरिक शोषण किया है। जिसके खिलाफ मामला दर्ज करते हुए युवक की तलाश की जा रही है।