दहेज न मिलने पर विवाहिता को किया प्रताड़ित, पति और सास के खिलाफ केस दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Jul 02, 2024 - 07:27 PM (IST)

बटाला- थाना सिविल लाइन की पुलिस ने दहेज मांगने वाले पति और सास के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को दिए आवेदन में मीनू पुत्री मदन सिंह निवासी हसनपुर, डेरा रोड बटाला ने कहा कि उसकी सास चरणजीत कौर पत्नी गुरबख्श लाल और पति नरिंदर लाल निवासी वार्ड नंबर 8 गांव केहरवाली (होशियारपुर) ने शादी के 2 महीने बाद दहेज में कार या फिर 15 लाख रुपये की मांग कर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और मारपीट भी की।

उक्त मामले की डी. एस. पी क्राइम अगेंस्ट वूमेन एंड चिल्ड्रन बटाला द्वारा जांच के बाद, एस. एस. पी की मंजूरी मिलने के उपरंत एस.आई अशोक कुमार ने कार्रवाई करते हुए सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Radhika Salwan

Related News